चरखी दादरी: जिले के किसान 30 नवंबर तक खरीद सकेंगे कृषि यंत्र, नए किसानों के लिए 11 नवंबर को होगा ड्रा: मुनीश नागपाल, डीसी चरखी दादरी
चरखी दादरी डीसी मुनीश नागपाल ने आज रविवार को दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक कृषि यंत्र की खरीद नहीं की थी वह 30 नवंबर तक अपने कृषि यंत्र खरीद सकते हैं, इसके अलावा जिन किसानों ने अनुदान हेतु आवेदन कर रखा था।