परसिया: परासिया में जहरीले सिरप से बच्चों की मौत के बाद दवा कंपनी और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
परासिया में जहरीले कफ सिरप से 11 बच्चों की मौतों के बाद दवा निर्माता कंपनी और दवा लिखने वाले चिकित्सक के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण कायम किया है।पुलिस ने रविवार 11बजे बताया परासिया बीएमओ की शिकायत पर तमिलनाडू काचीपुरम की कंपनी श्री सन फार्मासिटयुकल एंड मैन्युफेक्चरर और परासिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डा प्रवीण सोनी और अन्य के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।