सादाबाद: कश्यप नगर में बारात चढ़ते समय बाहरी युवकों ने बारातियों पर किया हमला, आधा दर्जन बाराती हुए घायल, रुकी विवाह की रस्में
कश्यप नगर में बारात चढत के दौरान बाहरी युवकों के द्वारा बारातीयों के साथ मारपीट कर दी गई जिसमें आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। दुल्हन पक्ष ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। मारपीट के चलते विवाह की सभी रस्में रुक गई। सोमवार को लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया तब विवाह की बाकी रस्में पूरी हुई।