कोलगवां पुलिस ने तलैया नई बस्ती के पास कट्टा, कारतूस खरीदने-बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
कोलगवां पुलिस के द्वारा बताया गया है कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि तलैया नई बस्ती के नजदीक एक व्यक्ति अवैध रूप से कट्टा व कारतूस लेकर वहां मौजूद लोगों के साथ राहगीरो को डरा धमका रहा है।जो किसी गंभीर घटना की फिराक में है। पुलिस बताए गए पते पर पहुच कट्टे व कारतूस के साथ युवक व कट्टा बेचने वाले युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम न्यालय में किया पेश।