अशोक नगर: 28 वर्षीय युवक ने इल्ली मार दवा का सेवन किया, हालत गंभीर होने पर ज़िला चिकित्सालय में भर्ती
एक युवक ने अपने घर पर रखी इल्ली मार दवा का सेवन कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार नईसरायं निवासी मनीष पुत्र पप्पू जाटव उम्र 28 वर्ष ने बुधवार को शाम 5:00 बजे अपने घर पर रखी इल्ली मार दवा पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिस समय युवक ने इल्ली मार दवा का सेवन किया था उस समय उसके परिजन खेतों पर गए हुए थे जब परिजन घर पहुंचे।