कामां: कामां में सरकार ने नहीं सुनी गुहार, किसानों ने ली संत रामपाल की शरण, अब होगा उनकी समस्या का समाधान
कामां के नोनेरा डूब क्षेत्र में किसानों को पानी का निकास नहीं होने से खेतों में पानी भरने से किसानों की फैसले नष्ट हो जाती थी और कोई पैदावार नहीं किसान कर पा रहे थे। सरकार ने नहीं सुनी गुहार तो किसानों ने संत रामपाल की शरण ली इसके बाद संत रामपाल ट्रस्ट डूब क्षेत्र से पानी निकलेगा बुधवार शाम 4 पानी निकासी के लिए पाइप और पंप सेट लगाने की प्रक्रिया हुई शुरू।