करेरा: दिहायला गांव में उधारी के पैसे मांगने पर युवक से मारपीट, फरियादी ने मामला दर्ज कराया
करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौकी क्षेत्र के ग्राम दिहायला निवासी फरियादी गजेंद्र रावत पुत्र बालकिशन रावत उम्र 35 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि में माता के मंदिर गया था वहां पुष्पेन्द्र रावत मिला मैंने अपने उधारी के रुपये मांगे तो गालियां देने लगा लगा जब मैंने गाली देने से मना किया तो मारपीट कर दी मैं सुनारी चौकी गया और फिर करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई