घिरोर: घिरोर के ग्राम शाहजहांपुर निवासी किशोर ने अज्ञात कारणों से नहर में लगाई छलांग, मौके पर पहुंची दन्नाहार पुलिस
सोमवार को ग्राम शाहजहांपुर निवासी विनकल पुत्र लाखन सिंह यादव उम्र 17 वर्ष में सुबह दन्नाहार नहर पुल के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी कुछ लोगों ने नहर में कूदते हुए उसको देखा नहर में किशोर की कूदने की सूचना पर थाना प्रभारी दन्नाहार में फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा गोताखोर ने काफी प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा