कोरबा: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी, सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ मामला
Korba, Korba | Oct 19, 2025 क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सीएसईबी चौकी में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार झारखंड के रांची निवासी दिलेश्वर मुंडा और सादाब अंसारी ने खुद को “क्रिप्टो करेंसी यो एक्सचेंज” का प्रमोटर बताते हुए 30% मासिक लाभ का लालच देकर निवेशकों से रकम वसूली। जून में कोरबा के एक होटल में बैठक कर लोगों को निवेश के