खैरलांजी तहसील के ग्राम चिखलाबान्ध निवासी नेतलाल रामटेके ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं होने की शिकायत जिला प्रशासन से की है। उन्होंने मंगलवार लगभग दोपहर 1 बजे बताया कि उनके पिता स्व. नेहरू रामटेके ने अपनी पत्नी उषा रामटेके के नाम से खसरा नंबर 154/3/क/1, रकबा 0.389 हेक्टेयर का प्लॉट खरीदा था, जिसकी पूरी राशि वर्ष 2020 में अलग-अलग तिथियों पर विक्रेता को दी गई। इस