दतिया नगर: मृत्यु के बाद ग्रामीण का संबल कार्ड बनाने पर ग्राम पंचायत सचिव चिरौली निलंबित, कलेक्टर ने दी जानकारी
चिरोली ग्राम पंचायत ने मृत ग्रामीण का संबल कार्ड बना दिया यू तो सभी ग्राम पंचायतों का एक सूत्री कार्यक्रम होता है पंचायत को मिलने वाले फण्ड को खुर्द बुर्द करके राशि को जेब में डालना l लेकिन चिरोली ग्राम पंचायत ने फर्जीबाड़ा का अलग ही कारनामा कर दिया है l मामला संज्ञान में आने पर दतिया कलेक्टर द्वारा पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से लंबित करने के आदेश दिए.