पदमपुर: रिड़मलसर में घमुड़वाली पुलिस ने जुए पर की कार्रवाई, आठ लोग किए गिरफ्तार
रिडमलसर में घमूड़वाली पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम 6:00 बजे आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक निर्माणाधीन कॉलोनी में की गई, जहां से पुलिस ने 10,580 रुपए नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए। पुलिस थाना घमूड़वाली की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धानमंडी के सामने निर्माणाधीन रिद्धि सिद्धि कॉलोनी मैं खेल रहे थे