टिकारी: CUSB के लीगल ऐड क्लिनिक द्वारा नालसा योजना 2025 के अंतर्गत ‘ड्रग फ्री इंडिया’ रैली का आयोजन
Tikari, Gaya | Jan 10, 2026 CUSB के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के ध्येय 'विश्वविद्यालय समुदाय के लिए' के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में नालसा योजना 2025 के अंतर्गत 5 जनवरी से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। PRO मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन CUSB के लीगल ऐड क्लिनिक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया जी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।