सैदपुर: ट्रेनिंग पर गए विद्युतकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया घर साफ, पत्नी कुछ ही दूर स्थित दूसरे घर गई थी
खानपुर थाना क्षेत्र के फरिदहां गाँव में बीती रात चोरों ने एक विद्युतकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी सहित जेवर, टीवी, बर्तन इत्यादि हजारों रूपए मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह गृहणी घर आई तब घटना का पता चला। घर की हालत देख उक्त महिला बुरी तरह बदहवास हो गयी। तत्काल उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। गहन छानबीन के बाद भी घटना का सुराग नहीं लग सका।