बालाघाट: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई
राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार 7 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों ने भाग लिया है।