माडा: शासकीय महाविद्यालय माड़ा में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न, 11 महाविद्यालयों के पहलवानों ने दिखाया दम
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन शासकीय महाविद्यालय माड़ा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शक्ति के प्रतीक महावीर बजरंगबली के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नंदकिशोर सिंह, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रणधीर सिंह की उपस्थिति में संपन्न।