उचेहरा: भाकियु कार्यकर्ताओं ने गल्ला मंडी उंचेहरा में किया दीपदान, मंडी को पूर्ण दर्जा दिलाने हेतु सरकार से की मांग
भाकियु की के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह के मुख्य आतिथ्य व ब्लॉक अध्यक्ष रामविश्वास सिंह की अध्यक्षता में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन गल्ला मंडी उंचेहरा में हुआ।इस दौरान किसानो ने कहा कि गल्ला मंडी उंचेहरा मंडी का पूर्ण दर्जा दिलाने उठाई आवाज।साथ ही 26 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित धंरने में शामिल होने बनाई रणनीति।