सरैया: पारु विधानसभा क्षेत्र: युवा नेता व जदयू महासचिव अबरार आलम ने पार्टी से इस्तीफा दिया
पारु विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अबरार आलम ने जनता दल पार्टी से इस्तीफा दे दिया उन्होंने प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दिया है वही अतिथि का कारण अपने समाज के लोगों को पार्टी में सम्मान नहीं मिलने का कारण बताया है वही इसको लेकर गुरुवार दिन के 3:00 बजे मीडिया से बात किया।