सोमवार की रात चेकिंग के दौरान शेरपुर पेलो की पुलिया पर पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ हो गयी l जवाबी फायरिंग मे पुलिस की गोली से एक नशा तस्कर घायल हो गया l जिसकी पहचान नदीम पुत्र नाजिम निवासी रायपुर के तौर पर हुई l जिसके कब्जे से 550 ग्राम चरस व अवैध हथियार बरामद हुए हैँl पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है