प्रतापगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में किन्नर गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। मिस्बा किन्नर का आरोप है कि विपक्षी रंजीता गुट ने 20 साथियों संग रविवार सुबह 10.30 बजे जेल तिराहे पर हमला कर जेवर और नकदी लूट ली। हमले में कई किन्नर घायल हुए हैं, जबकि सोनिया, जैसलीन समेत चार किन्नरों के अपहरण का भी दावा किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।