धर्मशाला: आईटीआई धर्मशाला में 11 नवंबर को होगा कैंपस साक्षात्कार
शनिवार को मिली जानकारी अनुसराजकीय आईटीआई धर्मशाला में 11 नवंबर को वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, बद्दी द्वारा कैंपस साक्षात्कार होगा। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, सिलाई तकनीक और फैशन डिजाइन ट्रेड के 18-26 वर्ष के आईटीआई पास युवक-युवतियों से 50 पद भरे जाएंगे। चयनितों को ₹12,750 स्टाइपेंड, ₹1,000 भत्ता व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। उम्मीदवार सुबह 10 बजे तक उपस्थित हों।