मोहम्मदगंज: मोहम्मदगंज क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी, बालू ढोते ट्रैक्टर का वीडियो वायरल
मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ सोनबरसा एवं विरधवर गांव के समीप कोयल नदी से रात्रि में अवैध रूप से बालू का उठाव और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू माफिया खुलेआम इस काले धंधे में संलिप्त हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।