नारायणपुर: माओवादियों के शीर्ष आश्रयस्थल ‘ईदवाया’ में खुला नया पुलिस कैंप, अबूझमाड़ में बढ़ा विकास और सुरक्षा का दायरा
नारायणपुर जिले में पुलिस ने नक्सलवाद के गढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ क्षेत्र के ईदवाया गांव में नया “सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप” स्थापित किया है। यह वही इलाका है जिसे कभी माओवादी नेताओं का मुख्य ठिकाना माना जाता था। “माड़ बचाओ अभियान” के तहत खोला गया यह कैम्प नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त पहल है, जिससे अब ग्रामीणों को सुरक्षा, विकास मिलेगा ।