विदिशा जिले में सभी तहसीलों के साथ ग्यारसपुर में भी आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए नई पहल की गई है। मंगलवार दोपहर 1:00 कलेक्ट्रेट के बेटवा सभागार में बैठक के दौरान कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर अब राशन दुकानों पर आने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार की जाएगी, जिससे यह पता चल सके कि कौन पात्र होकर भी कार्ड से वंचित है।