सागर जिले के गढ़ाकोटा में आज थाना प्रभारी शिवम दुबे ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ नगर का अतिक्रमण हटवाया अतिक्रमण बस स्टैंड से लेकर फटक चौराहा रुई बाजार हॉट बाजार तक कराया साथ ही दुकानदारों को फुटपाथ पर सामान ना रखने की विशेष रूप से हिदायत दी हम आपको बताएं गढ़ाकोटा में शुक्रवार को हाट बाजार लगता है जिसमें हाथ ठेला दुकानदार बीच रास्ते में दुकान लगाते हैं