राघोगढ़ नगर पालिका के रुठियाई में 4 नवंबर को एसडीएम अमित सोनी के निर्देशन में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई हुई। कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम ने कहा, रुठियाई के मुख्य मार्ग सड़क NFL रोड पर सार्वजनिक रास्ते पर सीढ़ियां रैंप टीन शेड लगाकर किया अतिक्रमण को तोड़ा गया, कुछ लोगों ने खुद हटा लिया। शेष अतिक्रमण प्रशासनिक बल के द्वारा हटाया गया, सभी को चेतावनी दी गई।