पाली: पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने किया हमला, एक महिला सहित तीन लोग घायल, बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती
Pali, Pali | Oct 28, 2025 शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बंबोलाई गांव मार्ग पर सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला सहित तीन जने घायल हो गए। तीनों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके साल के परिवार के 5-6 युवक मिलकर आए और लाठियों और पत्थरों से परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस कर रही है जांच।