संभल: संभल पहुंचे मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने चक्की के पाठ का उद्घाटन किया, उसके बाद विशेष सुगम ज्ञान केंद्र पुस्तकालय पहुंचे
संभल पहुंचे मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने टंडन तिराहे पर स्थित चक्की के पाठ का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि आल्हा ऊदल द्वारा युद्ध काल में स्थापित चक्की का पाठ ऐतिहासिक धरोहर है जो कुछ साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था,नगर पालिका ने जीवित किया। साथ ही उन्होंने विशेष सुगम ज्ञान केंद्र पुस्तकालय का उद्घाटन किया यहां दिव्यांग बच्चों को कौशल विकास की शिक्षा मिलेगी।