छौड़ाही: मालपुर पंचायत में ईश्वर बंदना और उन्नति जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
शनिवार को लगभग 1:00 में आगामी चुनाव को लेकर मालपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईश्वर जीविका दीदियों ने अनोखे तरीके से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का आयोजन उन्नति और जीविका और ईश्वर महिला विकास सहकारी समिति लिमिटेड, सैदपुर, छौराही के तत्वावधान में किया गया।इस दौरान जीविका दीदियों ने महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर “वोट दें – द