सिराथू: शराबी पति से नाराज महिला ने कोखराज गंगा ब्रिज से कूदकर गंगा में लगाई छलांग, झाड़ियों में फंसने पर पुलिस ने बचाई जान
रविवार दूसरी पहर कोखराज गाँव की रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी अपने फुर्तीलाल से तंग आकर जान देने के लिए गंगा ब्रिज पहुंची थी।लक्ष्मी ने गंगा में चलांग लगा दिया और बहने लगी।नदी में किनारे की ओर झाड़ियो में फस गई।पुलिस को सूचना मिली तो पहुंची।महिला को नविको द्वारा बाहर निकलवाकर उनके घर भेजवा दिया है।महिला ने बताया पति शराबी है रोज लड़ाई,झगड़ा करता है।