सिराथू: सड़क पार कर रहे अधेड़ को पंचम होटल के सामने बस ने मारी टक्कर, पैर टूटा, भेजा गया अस्पताल
कोखराज थाना क्षेत्र के हाइवे पर रविवार शाम पंचम होटल के सामने सड़क पार कर रहे अधेड़ व्यक्ति को मिनी बस ने टक्कर मार दिया।संदीपन घाट के जीवनगंज के रहने वाले अधेड़ व्यक्ति देर तक सड़क पर तड़पते रहे।एम्बुलेंस देरी से पहुँची है।सड़क पर काफ़ी खून बहा है।लोगों के मुताबिक उनका एक पैर टूट गया है।इलाज को अस्पताल भेजकर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई।