सिराथू: अपना दल अधिवेशन में शामिल होने आए व्यक्ति की सैनी से बाइक चोरी हो गई
सिराथू इलाके के सैनी कृषि मैदान में रविवार को अपना दल कमेरवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन था।चरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले फूलसिंह भी इसका हिस्सा बनने आए थे।सैनी में बाइक टायर पंचर की दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर दिया।लौटकर आए तो बाइक चोरी हो चुकी थी।थाना जाकर फूलसिंह ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है।