कलेक्टर श्री संजय कुमार जैन ने जिले के तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय-अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक का संचालन सुबह 10 बजे से पूर्व न किया जाए।