सरैया: थाई मंदिर की मदद से जरूरतमंद बच्चों को मिली शिक्षा, 51 साइकिलें बांटी गईं
चंदा सीरी बुद्ध विहार पब्लिक स्कूल, वैशाली के सौजन्य से वैशाली स्थित थाई मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ. पीसी चंद्रा की ओर से विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद बच्चों के बीच साइकिल, कॉपी, कलम, पेंसिल एवं बिस्किट का वितरण किया गया।थाईलैंड से वैशाली भ्रमण पर आए विदेशी पर्यटकों के सहयोग से कुल 51 साइकिलों का वितरण किया।