करेरा: सिद्धेश्वर मंदिर के पास जुझाई रोड पर 80 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से सिद्धेश्वर मंदिर के पास जुझाई रोड पर से एक व्यक्ति को 80 ली.हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ प्रवीण लोधी पुत्र द्रारिका प्रसाद उम्र 35 साल नि.जुझाई थाना करैरा को पकड़ा उससे दो प्लास्टिक की कट्टी में 40-40 ली.हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त किया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.726/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया