दरभा: नानगुर क्षेत्र में ग्रामसभा के विरोध के बावजूद मिशनरी की सभा जारी है
Darbha, Bastar | Nov 1, 2025 ग्रामसभाओं के प्रबल विरोध और जिला प्रसासन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद शनिवार दोपहर 2 बजे से नानगुर क्षेत्र के गांवों में मिशनरियों के लोग प्रवेश कर धर्म सभा का आयोजन और प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ग्रामसभाओं ने बस्तर संभाग में लागू पेसा कानून का हवाला देते हुए इन गतिविधियों को स्थानीय परंपराओं और संस्कृति पर हमला करार दिया है।