कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमद रगसपुरिया रोड पर गेहूं और रायड़ा के खेत में भारी मात्रा में बोए गए अवैध गांजे की खेती का खुलासा किया है,कुकडेश्वर मनासा और रामपुरा पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।गांजे के 10 हजार पौधे जप्त किए जिनका वजन 3 क्विंटल 12 किलो है राजस्व विभाग से भूमि मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।