गोला: गोला में यूथ मोबिलाइजेशन शिविर में शामिल हुईं विधायक ममता देवी, युवाओं के लिए रोजगार को बताया ज़रूरी
Gola, Ramgarh | Oct 16, 2025 गोला स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में गुरुवार को पं दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत यूथ मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार कोटवार, उप प्रमुख बिजय ओझा एवं पूरबडीह पंचायत की मुखिया अलका महतो मौजूद थे।