नगरोटा बगवां: नगरोटा बगवां में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले महिंदर के परिवार से विधायक RS बाली मिले
गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार विधायक RS बाली बीते दिनों नगरोटा बगवां में सडक हादसे में जान गंवाने वाले स्वर्गीय महिंदर के परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की । इस दौरान RS बाली ने वहां मौजूद SHO नगरोटा से इस घटना में हो रही जाँच की जानकारी ली तथा जल्द आरोपी को हिरासत में लेने कों कहा ।