मंगलवार को करीब 9 बजे आई अतिक्रमणकारियों आईजी कार्यालय के सामने सड़क किनारे शासकीय की भूमि पर रस्सी बांधकर और चूना डालकर अतिक्रमण कर जगह तय कर ली है। जानकारी के बाद भी प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। अतिक्रमण के इस काम को किसका संरक्षण मिल रहा है यह सवाल बन गया है।