दूनी: दूनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्राली किए ज़ब्त
Duni, Tonk | Oct 26, 2025 दूनी पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब, हथकढ़ शराब, बजरी परिवहन को लेकर तीन ट्रैक्टर ट्रोलि जप्त किए हैं साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर,एक अन्य को निरूद्ध किया है।