सिंगरौली: कलेक्टर ने रोजगार मेले में एसआईएस सुरक्षा कंपनी द्वारा चयनित 35 सुरक्षा कर्मियों को जॉब लेटर सौंपा
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया गया। रोजागार मेले में शामिल एसआईएस सिक्योरर्टी कम्पनी द्वारा चयनित 35 सुरंक्षा कर्मियो को कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने जॉब लेटर सौपा। एव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले मे कार्यरत से 40 अधिक औद्योगिक कम्पनियो ने भाग लिया है। रोजगार मेले