करसोग: करसोग में वाहनों के निरीक्षण और लाइसेंस परीक्षण की तिथियां स्थगित
Karsog, Mandi | Oct 14, 2025 उप-मंडल करसोग में 16 अक्टूबर 2025 को निर्धारित वाहनों के निरीक्षण तथा 17 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित चालक लाइसेंस परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। मंगलवार शाम 5 बजे इस संबंध में उप-मंडलाधिकारी (ना0) एवं वाहन पंजीकरण एवं अनुज्ञापन प्राधिकरण करसोग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि नई तिथि की घोषणा आगामी आदेशों में की जाएगी।