बटियागढ़: केरबना चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पकड़ी, संगठन सदस्यों ने पुलिस को दी सूचना
बटियागढ़ थाना अंतर्गत केरबना चौकी क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने अवैध शराब की तस्करी पकड़ी,आज सुबह एक व्यक्ति द्वारा खड़ेरी शराब दुकान से ढाबा पर लाई जा रही 1 पेटी शराब को बाइक सहित घेराबंदी कर पकड़ा और केरबना चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया गया,अवैध शराब की पेटी,बाइक और पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के साथ सँगठन सदस्य चौकी लेकर पँहुचे,