सिरोही: सिरोही के कृष्णगंज ईसरा मार्ग स्थित रपट पर काई जमने से हो रहे हादसे, कई बाइक चालक घायल हो रहे हैं
Sirohi, Sirohi | Oct 16, 2025 सिरोही के कृष्णगंज ईसरा मार्ग पर स्थित रपट पर लगातार बारिश का पानी बहने से काई जम रही है जिससे कई बाईक चालक फिसल रहे है जिससे वह घायल हो रहे हैं। गुरुवार शाम 4 बजे ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर कई बार अधिकारियों को बताया गया है। आपको बतादे की पिछले दिनों हुई बारिश से रपट पर काई जम गई थी जिससे कई बाईक चालक फिसल कर घायल हो रहे है।