गोहरगंज: मंडीदीप: गोकुलधाम कॉलोनी के निवासियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
मंडीदीप नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के निवास पर पहुंचे गोकुलधाम_कॉलोनी_वार्ड_क्रमांक_24 के रहवासियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया और नगर पालिका परिषद द्वारा शीघ्र उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया!!