सोमवार दोपहर 3 बजे तराना के गांव लुनियाखेड़ी में 05 लाख की राशि से बनने वाले कबीर द्वार का भूमिपूजन और 02.80 लाख की राशि से बने शेड का लोकार्पण तराना विधायक महेश परमार ने किया,ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पांडेय जी , गजराजसिंह जी , सरपंच विजय टीपानिया जी एवं समस्त गांववासी व वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण की गरिमामयी उपस्थिति में किया।