बड़ागांव धसान: राधापुर पोटया गांव में शराब बंदी, शराब बेचने, बनाने और पीने वालों पर लगेगा जुर्माना
बड़ागांव क्षेत्र के राधापुर पोटया गांव में ग्रामीणों ने एकमत होकर शराब बंद का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब से गांव का युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है और शराब पीकर लोग महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। ग्रामीण फैसला किया है कि शराब बनाने पीने और बेचने पर जुर्माना लगाया जाएगा।