रावला घडसाना सहित अन्य किसान चार में से दो समूह पानी की मांग को लेकर घडसाना रावला खाजूवाला में आंदोलन कर रहे थे।वही विधायक ने हनुमानगढ़ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और वार्ता सफल रही। विधायक ने शनिवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रावला घडसाना खाजूवाला के किसानों को जनवरी माह में 4 में से दो समूह पानी दिया जाएगा।