जींद: खरक रामजी गांव की कविता को घर बैठे पैसे कमाने का लालच पड़ा भारी, साइबर ठगों ने ₹2,93,130 की धोखाधड़ी की, मामला दर्ज
जींद जिले के खरक राम जी गांव निवासी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर उसके 293130 रूपये ऐंठ लिए। आज शनिवार को मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार जींद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।